बसपा लोकसभा प्रत्याशी जयवीर सिंह रविवार को करेंगे बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

Uncategorized

FARRUKHABAD : बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह 4 अगस्त को गंगापार क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा करेंगे। यह जानकारी पार्टीजिलाध्यक्ष अजय भारती ने बैठक के दौरान दी।
ex mantri jayveer singh1बैठक में मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुशवाह ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्षों को सेक्टर कमेटियों के गठन के विषय में बारीकी से समीक्षा की व कार्यकर्ताओं को कार्य में तेजी लाने की सलाह भी दी गयी। बैठक में दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर भी बसपाइयों ने राजनीतिक रोटियां सेंकी और कहा कि अच्छे ईमानदार अधिकारी इस सरकार में घुटन महसूस कर रहे हैं। अधिकारियों का वर्तमान पार्टी के पदाधिकारी शोषण करने पर उतारू हैं।
[bannergarden id=”8″]
जिलाध्यक्ष अजय भारती ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की मांग कार्यकर्ताओं से की। उन्होंने बताया कि रविवार चार अगस्त को पार्टी प्रत्याशी जयवीर सिंह बाढ़ग्रस्त गंगापार क्षेत्र में दौरा करेंगे। इस दौरान प्रत्याशी के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद होंगे। बैठक में रामरतन गौतम, स्वदेश पाल, जिला उपाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, सुन्दर गौतम, पवन कठेरिया, सुरेन्द्र राजपूत, जंगाली लाल बाथम आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]