21 जिलों में मिनी डायट (बाइट) खोलने को मिली मंजूरी

Uncategorized

Teacherलखनऊ: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की तर्ज पर प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक बहुल ब्लॉकों में मिनी डायट खोलने को हरी झंडी दे दी गई है। पहले चरण में प्रदेश के 21 जिलों के ब्लॉकों में इसे खोला जाएगा और इसका नाम होगा ब्लॉक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (बाइट)। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया है। केंद्र ने शिक्षक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए डायट की तर्ज पर ब्लॉकों में बाइट खोलने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार से मांगा था। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 37 जिलों में बाइट खोलने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन पहले चरण में 21 जिलों में बाइट खोलने की मंजूरी मिली।

• ब्लॉक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (बाइट) होगा नाम
• केंद्र को 37 जिलों में बाइट खोलने का भेजा था प्रस्ताव
• एससी, एसटी व अल्पसंख्यक बहुल ब्लॉकों में खुलेंगे

प्रमुख सचिव की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक बाइट खोलने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। डायट प्राचार्य सदस्य सचिव होंगे। डीआईओएस, बीएसए व लोक निर्माण विभाग का एक अभियंता इसका सदस्य होगा। बाइट निर्माण के लिए राजकीय निर्माण निगम कार्यदायी संस्था होगी। इसके निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था से मेमोरंडम ऑफ एग्रीमेंट किया जाएगा।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]