FARRUKHABAD : बेटी का अंतिम संस्कार होने के तुरंत बाद ही मृतक पूजा राठौर के पिता पूरन सिंह राठौर ने कोतवाली पहुंचकर पूजा के इकलौते पुत्र अंकित के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच करने में जुट गयी है।
[bannergarden id=”8″]
विदित है कि बीते मंगलवार दोपहर शहर क्षेत्र के विकास नगर बढ़पुर निवासी पूजा राठौर पत्नी धीरेन्द्र सिंह राठौर ने पुत्र के उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया। मौके पर पहुंचे पूजा राठौर के पिता पूरन सिंह राठौर निवासी हविलिया थाना ऊसरा हार इटावा ने अपने नाती व पूजा के पुत्र अंकित राठौर पर हत्या करने का आरोप लगाया था।
बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटियाघाट स्वर्गधाम पर पूजा का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद पूजा के पिता पूरन सिंह राठौर, चाचा पान सिंह व मां माता देवी कोतवाली पहुंचीं और शहर कोतवाल रूम सिंह यादव को अपने पौत्र अंकित राठौर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें पूजा राठौर के फांसी लगाने के पीछे अंकित राठौर की अहम भूमिका बतायी गयी। अभी तक की जांच में पुलिस ने भी पाया है कि पूजा अपने पुत्र अंकित राठौर से परेशान थी। वह अक्सर मारपीट भी करता था। तहरीर मिलने के बाद अब पूजा की मौत के मामले में पुलिस सक्रिय हो गयी है।
[bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने जेएनआई को बताया कि तहरीर को तफ्तीश में शामिल किया जायेगा। प्रथम दृष्टया में पूजा राठौर ने पुत्र के उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर ही फांसी लगायी है। यह मामला सामने आया है। फिलहाल घटना के सम्बंध में जांच की जा रही है, जांच के पूर्ण होने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।