UPTET : सितम्बर से शुरू हो सकती है भर्ती प्रक्रिया

Uncategorized

uptetइलाहाबाद: परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शिक्षक पात्रता परीक्षा-2014 (टीईटी) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शासनादेश मिलते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय सूत्रों के मुताबिक टीईटी के लिए सितम्बर माह में आवेदन ऑनलाइन किये जा सकते हैं तथा दिसम्बर में परीक्षा करायी जा सकती है। यूपी टीईटी-2013 की परीक्षा में सफल न होने वाले या बीटीसी, बीएड सहित अन्य प्रशिक्षण पूरा करने वाले लोग भी इसमें शामिल हो सकेंगे। यूपी टीईटी-2013 में जो भी खामियां थी उसे यूपी टीईटी- 2014 में उसे दूर कर दिया जाएगा।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूपीटीईटी-2014 की ऑन लाइन आवेदन लेने की तैयारियां चल रही है। आवेदन पत्र लेने और परीक्षा कराने के बारे में शासन से जो भी निर्देश मिलेगा उसका पालन किया जाएगा। टीईटी सार्टिफिकेट पर रहेगा विशेष रंग व जानकारियां : टीईटी- २०१३ के प्रमाण पत्र को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इस बार विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमाणपत्र पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश सरकार हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में लिखा रहेगा। इस दौरान प्रमाणपत्र पर अभ्यर्थी की रंगीन फोटो, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और पता सहित अन्य जानकारियां रहेंगी, जिससे कि किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा न हो सके। टीईटी-2013 की ओएमआर शीट 25 वर्ष तक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद में सुरक्षित रहेगी।