FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में बुधवार दोपहर कुछ अराजक तत्वों ने रंगादारी वसूलने को लेकर छपाई कारखाना के मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटना स्थल से चार 315 बोर के कारतूस के खोखे भी मिले हैं।
[bannergarden id=”8″]
शहर कोतवाली क्षेत्र के सधवाड़ा निवासी उचित राय साध पुत्र सुशील साध का मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में शनि मंदिर के निकट उचित इंटरनेशनल के नाम से कारखाना है। जहां कुछ दबंग किस्म के लोग ठेकेदार विनोद और मैनेजर नंदकिशोर को बीते कुछ दिनों से रंगदारी वसूलने को लेकर धमका रहे थे। जब वह लोग इस बात से राजी नहीं हुए तो बदमाशों ने कुछ और ही योजना बना डाली। कारखाने के पीछे से अचानक पांच असलहों से लैश हमलावर कारखाने में आ गये और रंगदारी न देने को लेकर कारखाने के मालिक उचित राय व कर्मचारियों को असलहे दिखाकर हड़काया और फिर उचित साध के साथ मारपीट भी कर दी। विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो हमलावरों ने उचित साध पर गोली चलानी शुरू कर दी। लेकिन ऐन वक्त पर फर्म के मैनेजर नंदकिशोर ने उचित राय को धक्का दे दिया। जिसस वह बाल बाल बच गये और उचित पर चलायी गयी गोली उनके कारखाने के लोहे के दरबाजे में जा टकरायी।
[bannergarden id=”11″]
हमलावरों ने कारखाने के बाहर भी कई गोलियां चलायीं और तमंचा लहराते हुए फरार हो गये। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव कई चैकी प्रभारियों के साथ मौके पर पहुंच गये। घटना स्थल छावनी में तब्दील हो गया। घटना पर पहुंची पुलिस को उचित साध ने हमलावरों के नाम गुड्डू, आजाद, आलोक के अलावा दो अन्य अज्ञात बताये। पुलिस ने निशानदेही के आधार पर हमलावरों के घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिले तो उनके घरों पर पुलिस ने तोड़फोड़ भी की।
साहबगंज पर भी की गयी थी रंगदारी
फर्रुखाबाद: बीते मंगलवार को शहर कोतवाली के साहबगंज निवासी राजीव साध पुत्र विजेन्द्र ने मुकदमा पंजीकृत कराया था कि श्याम जी पुत्र अरुण पाण्डेय ने उसे रंगदारी वसूलने को लेकर धमकाया। सूत्रों की मानें तो माधौपुर में उचित साध पर हमला करने वाला गुड्डू ही श्याम जी है। पुलिस इस मामले पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।