FARRUKHABAD : जनपद में वैसे तो अधिकांश कोटेदारों द्वारा डिपो पर ही राशन ब्लेक करने का खेल डीएसओ की छत्तरछाया में धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन भाकियू ने कायमगंज क्षेत्र के ग्राम रायपुर खास के कोटेदार पर राशन डिपो पर ही ब्लेक करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कराये जाने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम रायपुर खास में राशन कोटेदार दुर्गेशचन्द्र जाटव व उमर हुसैन द्वारा माह जुलाई का राशन वितरण नहीं किया गया है। इसकी पुष्टि गांव के राशनकार्डों से की जा सकती है। कोटेदार ने पूरा राशन माह जुलाई का डिपो पर ब्लेक कर लिया गया। अब माह अगस्त का दोनो कोटेदार माल का उठान कर दो अगस्त को वितरण कर राशन कार्डों पर दो माह का राशन अंकित करने का षडयंत्र रच रहे हैं।
[bannergarden id=”11″]
भाकियू नेताओं ने मांग की है कि किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच कराकर दोषी कोटेदारों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही कर गरीब व असहाय जनता को समय पर राशन वितरण कराया जाये।
इस दौरान धर्मेन्द्र कुमार, गोपाल, अरविंद, भइयालाल, सूरजपाल, प्रेमचन्द्र आदि मौजूद रहे।