2015 विश्व कप की तारीखें घोषित, भारत की पहली भिड़ंत पाक से

Uncategorized

CRICKET-IND-SRIदुबई: 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले आइसीसी क्रिकेट विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा हो गई। विश्व कप में दो ग्रुप बनाए हैं। चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों ही टीमें ग्रुप बी में हैं।

2015 विश्व कप का पहला मुकाबला 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला (डे-नाइट) उसी दिन मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को एडिलेड में होगा। इसके अलावा भारत का दूसरा मुकाबला 22 फरवरी को मेलबोर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, तीसरा मुकाबला 28 फरवरी को पर्थ में क्वालीफायर 4 के खिलाफ, चौथा मुकाबला 6 मार्च को पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ, पांचवां मुकाबला 10 मार्च को हैमिल्टन में आयरलैंड के खिलाफ और छठा मुकाबला 14 मार्च को ऑकलैंड में जिंबॉब्वे के खिलाफ होगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
2015 विश्व कप में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 4 क्वालीफायर टीमें होंगी। दोनों ग्रुप में दो-दो क्वालीफायर टीमें हिस्सा लेंगी। आयरलैंड पहले ही क्वालीफाई कर चुका है, जो कि ग्रुप बी में है। इस विश्व कप में कुल 49 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 42 ग्रुप मुकाबले होंगे, 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे, 2 सेमीफाइनल मुकाबले और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला 24 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 26 मार्च को सिडनी में खेला जाएगा। इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 मार्च को मेलबोर्न में खेला जाएगा।

2015 विश्व कप के ग्रुप

ग्रुप ए : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, क्वालीफायर 2 और क्वालीफायर 3

ग्रुप बी : भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिंबॉब्वे, आयरलैंड और क्वालीफायर 4