जिठौली प्राथमिक विद्यालय का अतिरिक्त कक्ष ढहा

Uncategorized

FARRUKHABAD : भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार किये भारी कमीशनखोरी में माहिर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ठेकेदारों से बनवाये गये अतिरिक्त कक्ष मासूम बच्चों के लिए लाक्षा गृह साबित हो रहे हैं। घटिया निर्माण सामग्री व सेम ईंट से बनवाये गये प्राथमिक विद्यालय भवन आये दिन गिर जाने की सूचनायें मिलती ही रहती हैं। राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जिठौली में 2006 में बनवाया गया अतिरिक्त कक्ष रविवार की रात भरभरा कर गिर गया। हालांकि भवन रात में ढहने से कोई हादसा होने से बच गया।

atrikt kaksh jithauli[bannergarden id=”8″]

2006 में जिठौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने अतिरिक्त कक्ष में भवन प्रभारी द्वारा इतनी घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया कि डर की बजह से आज तक उसमें बच्चे नहीं बैठाये गये। आखिरकार रविवार को यह भवन भरभरा कर गिर गया। गंगा व रामगंगा के बीचों बीच स्थित जिठौली ग्राम में वैसे भी बरसात का पानी भर जाता है। ऊपर से बनवाया गया भवन इतना नाजुक था कि मात्र देखने से ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह मासूमों के बैठने लायक नहीं था।

[bannergarden id=”11″]

भवन ढहने की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गयी तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने मौके पर जाकर देखा। बीएसए ने कहा कि भवन गिरने सम्बंधी जांच करायी जायेगी। दोषी पाये जाने पर भवन प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।