FARRUKHABAD : तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अब गुनगुनाहट शुरू हो गयी है। जिस पर अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनावी रणभूमि में उतर गये। साथ ही साथ उपाध्यक्ष पद पर दो व सचिव के पद पर दो प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं।
बार एसोसिएशन के तहसील स्थित सभागार में बनाये गये चुनाव कार्यालय में चुनाव अधिकारी अधिवक्ता उमाशंकर कटियार के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए मंजेश कटियार ने पर्चा भरा तो उनके प्रस्तावक फारुख जमा खां उर्फ बाबी रहे। वहीं पूर्व अध्यक्ष अतर सिंह कटियार के प्रस्तावक प्रकाशचन्द्र द्विवेदी, रामसनेही मुन्ना के प्रस्तावक राकेश सक्सेना, दयाशंकर तिवारी के प्रस्तावक विपिन बिहारी सक्सेना रहे। देव प्रकाश अवस्थी ने भी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा। वहीं उपाध्यक्ष पद पर रामेन्द्र कटियार के अलावा ओमप्रकाश दुबे उर्फ ओमू ने पर्चा भरा। सचिव के पद पर भी दो प्रत्याशी मैदान में उतरे, जिसमें रविनेशचन्द्र यादव, प्रदीप सक्सेना ने पर्चा भरा। वहीं संयुक्त सचिव के लिए विकास सक्सेना, उमाशंकर सक्सेना पर्चा भरने के बाद आमने सामने मैदान में उतरे।
[bannergarden id=”11″]
कोषाध्यक्ष पद पर जनार्दनदत्त राजपूत व उसमान सिंह, पुस्तकालय मंत्री के लिए देवेश कुमार जाटव, आडीटर पद पर पदमेश रंजन श्रीवास्तव ने अकेले पर्चा भरा। जिससे उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए अरविंद दिवाकर व दिवाकर अग्रवाल ने अपना नामांकन कराया। 30 जुलाई को 11 बजे से 4 बजे तक पर्चों की जांच की जायेगी। 31 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी। ठीक 8 दिन बाद 8 अगस्त को मतदान कराया जायेगा और उसी दिन मतगणना के बाद नये पदों पर चुनाव जीतने की घोषणा कर दी जायेगी।