सपा नेता ने दी तहसीलदार के पेशकार को जान से मारने की धमकी

Uncategorized

कायमगंज(फर्रूखाबाद): सपा नेता द्वारा तहसीलदार के पेशकार के साथ अभद्रता करने तथा जान से मारने की धमकी को लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया है। कर्मचारियों ने दोषी सपा नेता के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उपजिलाधिकारी से की। अन्यथा की स्थिति में कलमबंद हड़ताल करने की चेतावनी दी। उधर सपा नेता के समर्थन में नगर व्यापार मण्डल के नेताओं ने पेशकार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उपजिलाधिकारी से की।

Qymआज तहसील केकर्मचारियों ने एक बैठक की जिसमें तहसीलदार के पेशकार के साथ एक सपा नेता द्वारा की गयी अभद्रता पर रोष व्यक्त किया। बाद में उन्होंने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा को दिया। जिसमें कहा गया कि शनिवार 27 जुलाई को 3 बजे रामप्रकाश यादव उर्फ कल्लू ने कार्यालय तहसीलदार के पेशकार सुखराम पाल से अनैतिक दबाव अबैधानिक कार्यो को कराने के लिए दबाव बनाने अनुचित कार्य कराने व अनुचित कार्य न करने पर मुझसे गाली गलौज की तथा हाथापाई करने पर आमादा हुए एंव जान से मारने की धमकी दी। ज्ञापन में कहा गया कि ऐसी स्थिति में सभी कर्मचारी मानसिक रूप से पीडि़त हैं, अत: ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाये एवं कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान कराई जाये। यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होती है तो कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर जाने को विवश होगे।

उधर जैसे ही यह खबर व्यापार मंडल के नेताओं को मिली तो वह तहसील आ गये उनकी ओर से भी एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें कहा गयाकि तहसीलदार के पेशकार ने व्यापारी नेता रामप्रकाश यादव 27 जुलाई को दाखिल खारिज की तारीख लेने पेशकार के पास गये थे जहां उनसे पैसे मांगे। जिसका विरोध करने पर उन्हें धमकी दी कि मेरा भाई डीएम का पेशकार है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे उसने मुझे देख लेने की धमकी दी। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि इस पेशकार के कारण तहसील में भ्रष्टïचार चरम सीमा पर है अत: इसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए यहां से हटाया जाये। साथ ही दोष सिद्घ होने पर उसकेखिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में मनोज कौशल, संजय गुप्ता, अमित सेठ, संजीव अग्रवाल, मुकेश वर्मा, मुकेश दुबे, अजय अग्रवाल, जीवन यादव, बाबर खां आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।