मानकों को ताक पर रख बनवा दिये सीसी रोड, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जा रहे विकास कार्यों में घोर अनियमिततायें आये दिन देखने को मिल रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानने के बाद भी भारी कमीशन के चक्कर में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। कमालगंज क्षेत्र के ग्राम जीरागौर में ठेकेदार द्वारा मानकों के विपरीत कराये गये कार्याें को जब ग्रामीणों द्वारा नहीं देखा गया तो जिलाधिकारी से इसकी जांच करवाकर दोषी अधिकारियों व ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की है।

grameen1 grameen2 grameen3[bannergarden id=”8″]
कमालगंज विकासखण्ड के ग्राम जीरागौर में मण्डी परिषद की ओर से सीसी रोड बनवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों से भी अभद्रता कर दी गयी। खिसियाये ग्रामीणों ने अनियमितता के सम्बंध में जिलाधिकारी को अवगत कराकर कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार  ठेकेदार द्वारा मानक बोर्ड नहीं लगवाया गया है। खरंजे से निकली ईंटों को ठेकेदार ने बेच लिया। नालियों के निर्माण में सेम ईंट लगायी जा रही है।

[bannergarden id=”11″]
लालाराम के दरबाजे से लेकर भैयालाल के दरबाजे तक खड़न्जा उखाड़कर उसकी ईंट ठेकेदार द्वारा बेचकर गोलमाल कर ली गयी। यूशुफ अली के दरबाजे से अशद अली के दरबाजे तक बिना गिट्टी बिछाये रोड बनवा दी गयी। उजागर लाल के दरबाजे से नौशे तक, अशोक के दरबाजे से नेकराम के पत्थर तक बनवायी गयी गली में पत्थर नहीं डाली गयी। भारत के घर से शेरसिंह के घर तक पत्थर बिछाये बिना सीसी रोड बनवा दिया।
रिजवान के घर से कलीम के घर तक  डेढ़ इंच सीसी ढलाई करवा दी गयी। इसी तरह गांव में कुल 11 गलियां बनवायी गयी। जिनमें नालियों में 12 एक के मसाले से ईंटे जोड़ी जा रही है। जीरा गौर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुणवत्ता जांच कराकर दोषी अधिकारियों व ठेकेदार पर कार्यवाही करने की मांग की।

शिकायत करने वालों में शारिक हुसैन, मोहम्मद रिजवान, रेहान अहमद, जुल्फिकार, मतीन, नौशाद हुसैन, अतहर अली, सद्दाम, सलमान, मुस्तकीम, महेशचन्द्र, अबधेश कुमार आदि लगभग आधा सैकड़ा लोग शामिल हैं।