FARRUKHABAD : शहर क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने पांच दिन पूर्व जिलाधिकारी को दिये गये पांच सूत्रीय ज्ञापन पर कोई कार्यवाही न होने पर नाराजगी जतायी। संगठनों ने एक राय होकर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
सोमवार से शुरू हो रहे सावन के महीने में कांवर ले जाने पर साउण्ड व डीजे बजाने को लेकर लगायी गयी रोक हटाने के अलावा मांस मदिरा की दुकानें बंद कराने जैसी पांच मांगे जिलाधिकारी पवन कुमार के सामने रखी गयी थीं। लेकिन संगठनों की मांग पर प्रशासन अभी तक चुप्पी साधे बैठा है। पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में एकत्र हुए हिन्दू युवा वाहिनी, जय भोलेबाबा कमेटी, हिन्दू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्वकर्मा सेवा समिति आदि के पदाधिकारियों ने बैठक बुलायी। जिसमें सोमवार 29 जुलाई को धरना प्रदर्शन की घोषणा की।
[bannergarden id=”11″]
संगठनों के पदाधिकारियों ने सावन के त्यौहार पर कांवर ले जाने जैसे कई मामलों पर विचार व्यक्त किये। इस दौरान जय भोलेबाबा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक राघवदत्त मिश्रा, युवा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अभयशंकर द्विवेदी, पाण्डेश्वरनाथ सेवा समिति के विवेक शुक्ला के अलावा राम जी मिश्रा, जीतू शुक्ला, दिलीप दुबे, रोहित कनौजिया, सागर शर्मा, के के सक्सेना, मुनीश मिश्रा, चंदू वर्मा, लव बाजपेयी, राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।