FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के नुनहाई निवासी वियर ठेकेदार पवन अवस्थी उर्फ कल्लू पुत्र धर्मनरायण अवस्थी की मारुति वैन मोहल्ला नया कोटापार्चा से चोरी कर ली गयी थी। ठेकेदार के भाई ने आरोपी युवक को गाड़ी की स्टपनी जुड़वाते रेलवे रोड पर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पवन अवस्थी उर्फ कल्लू का गुरुगांवदेवी मंदिर के निकट वियर का ठेका है। एक वर्ष पूर्व कल्लू की मारुति वैन संख्या जीके 24ए 511 को चलाता था। जिसके बाद एक साल पूर्व उसके स्थान पर वैन को संतोष पुत्र छविलाल यादव निवासी पक्कापुल चलाने लगा। वैन खतराना स्थित एक स्कूल में बच्चे लाने ले जाने का काम करती थी। 6 माह पूर्व कल्लू ने संतोष को भी नौकरी से निकाल दिया। कल्लू अपनी वैन ताऊ के लड़के राकेश अवस्थी उर्फ कुन्दन निवासी नया कोटा पार्चा के यहां खड़ी करते थे। चाबी राकेश के घर पर ही रहती थी। रविवार प्रातः 8 बजे कल्लू ने गाड़ी का पता किया तो गाड़ी मौके से गायब थी।
[bannergarden id=”11″]
आनन फानन में मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी। लेकिन पुलिस हरकत में नहीं आयी। कल्लू के परिजनों ने वैन को तलाशने का काम शुरू कर दिया। इसी दौरान पवन उर्फ कल्लू के भाई शरद अवस्थी को रेलवे रोड स्थित अनंत होटल के सामने स्टपनी जुड़वाते मिल गया। शरद ने गाड़ी की स्टपनी पहचान ली और सौरभ को धर दबोचा। सौरभ की निशानदेही पर गाड़ी को तहसील के निकट से बरामद कर लिया। सौरभ ने जानकारी दी कि गाड़ी की चाबी संतोष ने सौरभ को लाकर दी थी जिसके बाद वह गाड़ी लेकर निकला था। दोनो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। कल्लू ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
शहर कोतवाल रूमसिह यादव ने बताया कि जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जायेगी।