रिप्स विकलांग शिविर में ‘‘हमारा सांसद कैसा हो’’ विषय पर चर्चा

Uncategorized

FARRUKHABAD : रिप्स निर्धन विकलांग सेवा शिक्षण संस्थान आवास विकास में विकलांग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिहं फौजी ने कहा कि जिस आम जनता के वोटों से जीतकर जनप्रतिनिधि विधानसभा तथा संसद की शोभा बढ़ाते हैं वे उसी आम जनता की समस्याओं को भूलकर अपनी और अपने चहेतों की सम्पत्तियां जुटाने में लग जाते हैं।

dheerendra singh fauji[bannergarden id=”8″]

आम जनता फिर अगले चुनावों में उम्मीदवारों के झांसे में, झूठे वादों में कुछ जातिवाद के दलदल में फंस जाते हैं और अगले पांच वर्षों के लिए ठगे जाने को तैयार हो जाते हैं। सच में गरीबों व विकलांगों की कोई पार्टी या नेता नहीं है। 2014 में आम आदमी को चाहिए कि वह किसी पार्टी या जाति को वोट न देकर किसी समाजसेवी, कर्मठ, ईमानदार और जातिवाद से दूर रहने वाले आम आदमी को ही अपना सांसद चुनें।

[bannergarden id=”11″]

जनपद का सांसद कैसा हो इस पर भी विकलांगों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र के सभी ब्लाकों में एक एक विकलांग आसरा घर का निर्माण करायें जिसमें निर्धनों, विकलांगों, परित्यक्ताओं तथा उपेक्षितों को भोजन तथा रोजगार मिले। गरीबों, विकलांगों की की बेटियों की शादी पर, इनकी बीमारी इत्यादि पर सांसद से तत्काल राहत के तौर पर आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।

बेकसूर लोगों को पुलिस उत्पीड़न के समय सांसद को संरक्षक की भूमिका निभानी चाहिए। पात्र गरीब विकलांगों को बीपीएल व अंत्योदय कार्ड दिये जायें। गंगा नदी के किनारे विद्युत शवदाहगृह बनवाये जायें, हर गांव के लिए पेयजल, सड़क, विद्युत इत्यादि उपलब्ध करवाये।

शिविर में प्रेमचन्द्र राठौर, आनन्द बाबू राही, जगवीर सिंह यादव वैद्य, सुधान्शु कटियार, प्रताप सिंह, चांदनी कुशवाह, देवेन्द्र, अन्जू सक्सेना, सुखदेवी, रामदास, कुंवरपाल, सुनीलकुमार, कल्लू, प्रेमवती, कमलेशचन्द्र शर्मा, शाहीन बेगम, बृजेश कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।