छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस दे रही संरक्षण, एसपी से शिकायत

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालगेट नगला कुम्हारन निवासी महिला सुनीतादेवी पत्नी सतीश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पुत्री से छाड़छाड़ करने वाले को पुलिस संरक्षण दे रही है। पुलिस के संरक्षण में छेड़छाड़ का आरोपी बसअड्डे इत्यादि पर लूट, चोरी इत्यादि का काम करता है और पुलिस को भी खिलाता है।

[bannergarden id=”8″]
सुनीता द्वारा एसपी को दिये प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया गया है कि उसके मोहल्ले का ही निवासी युवक दुर्गेश उर्फ पाती पुत्र पातीराम आये दिन उसकी पुत्री सोनाली का पीछा करता है। जब उसने इस बात की शिकायत 25 जुलाई को कोतवाली पुलिस से की तो पुलिस ने उसे यह कहकर छोड़ दिया कि वह अभी नाबालिग है। वहीं पुलिस में शिकायत से गुस्साये पाती, उसका पिता पातीराम, मां सीतादेवी ने आकर उसके घर में ईंट पत्थर फेंके और जान से मार देने की धमकी दी।

[bannergarden id=”11″]

जिसके बाद सुनीता ने अपनी पुत्री सोनाली व पति के साथ पहुंचकर कादरीगेट चैकी पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने साफ कह दिया कि अभियुक्त नाबालिग है। सुनीता ने आरोप लगाया कि दुर्गेश पुलिस के संरक्षण में बसअड्डा इत्यादि पर लूटपाट का काम करता है। जिसमें पुलिस को भी मोटा माल खिलाता है। सुनीता ने इस सम्बंध में राज्य महिला आयोग को भी प्रार्थनापत्र दिया है।