हटेंगे दागी अफसर: बदले जायेंगे 22 BSA और 45 DIOS

Uncategorized

BSA OFFCEशिक्षा विभाग के दागी अफसरों पर अब गाज गिरने वाली है। विभाग इन्हें फील्ड से हटाकर विभागीय कार्यों में लगाने की योजना बना रहा है।
विभाग चाहता है कि दागी अफसरों को हटाकर उनके स्थान पर अच्छे अफसरों की तैनाती की जाए। वहां से मंजूरी मिलते ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद यह तय किया गया था कि, दागी और जांच में फंसे अफसरों को जिलों में तैनाती नहीं दी जाएगी। इसके लिए डेढ़ सौ से अधिक अफसरों का ट्रांसफर भी किया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जुगाड़ से करा ली पोस्टिंग
हालांकि सरकार अपनी इस मंशा में सफल नहीं हो पाई। दागी और जांच में फंसे अफसर जुगाड़ के बल पर पोस्टिंग पाने में सफल रहे। कुछ अफसर बीएसए नहीं बन पाए, तो प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बन गए।

बदले जाएंगे 67 अफसर
निदेशालय स्तर से 67 अधिकारियों को इधर-उधर करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे अनुमोदित करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया गया है।

जिसमें 45 जिला विद्यालय निरीक्षक और 22 बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारी है।