लखनऊ : पुलिस महकमे में निरीक्षकों की तैनाती और स्थानांतरण को लेकर कशमकश बना है। हाल में उप निरीक्षक से प्रोन्नत किये गये 1827 निरीक्षकों को फिलहाल पूर्व की तैनाती स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण किये जाने के निर्देश दिए गये हैं, लेकिन निकट भविष्य में उनको नई तैनाती दी जानी है। इनका रेंज और जोन परिवर्तन होना है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दरअसल, अभी तक अधिकांश उपनिरीक्षक अपने से जूनियर थानेदारों के मातहत के रूप में तैनात हैं। अब यह सूबे के सभी 1504 थानों की कमान पुलिस निरीक्षकों के हाथ में दी जानी है। इसीलिए निरीक्षकों की सूची तैयार कर उन्हें नये सिरे से तैनाती दी जानी है। चूंकि अधिकांश ऐसे भी निरीक्षक हैं, जो 58 साल की उम्र पार कर गये हैं। उनको थानेदार बनाने की गुंजायश नहीं है। ऐसे में प्रोन्नत निरीक्षकों में किसे थानेदारी सौंपी जाए और किसे किस रेंज और जोन में भेजा जाए, इसको लेकर माथापच्ची शुरू हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक स्थापना पद पर तैनात रहे एसके माथुर इस अभियान के लिए मुफीद साबित नहीं हो रहे थे। इसीलिए मंगलवार की शाम अचानक उन्हें हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी से उनकी तनातनी की भी बातें सामने आ रही थीं। पुलिस महानिरीक्षक स्थापना पद पर तैनाती के लिए शासन स्तर पर खोजबीन चल रही है।