शासन द्वारा स्थानांतरण के बावजूद बीएसए घूंस के बिना शिक्षकों को नहीं कर रहे कार्यमुक्त

Uncategorized

FARRUKHABAD : शासन स्तर से शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आन लाइन आवेदन मांगे गये थे। जिसमें बीएसए व खण्ड शिक्षा अधिकारियों की भी सत्यापन आख्या मांगी गयी थी। जिसके बाद शिक्षकों के आन लाइन स्थानांतरण आदेश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा कर दिये गये। लेकिन जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। परेशान शिक्षकों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।

basic teacher transfer[bannergarden id=”8″]

शिक्षकों ने डीएम पवन कुमार को अवगत कराया है कि शिक्षकों की सेवायें सत्र से चलती हैं, हम सभी लोगों ने जुलाई 2010-11, 2011-12, 2012-13 तीन सत्र जनपद फर्रुखाबाद में सेवा की है। जिसे आन लाइन आवेदन भरने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सत्यापनों उपरान्त शासन द्वारा हमारे स्थानांतरण वांछित जनपदों के लिए कर दिये गये हैं।

transfer[bannergarden id=”11″]

अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद तीन साल की समय सीमा चाहते हैं। जबकि स्थानांतरण उनके सहमति एवं सत्यापनों से ही हुये हैं। उसकी अन्तिम तारीख 20 जुलाई 2013 शासन द्वारा निर्धारित है। कार्यमुक्त न होने पर हम लोगों को अंदेशा है कि कहीं शासन स्थानांतरण निरस्त न कर दें। शिक्षकों ने कार्यमुक्त कराये जाने की डीएम से मांग की।

इस दौरान शिक्षक अजय कुमार, राजाराम, जितेन्द्र, सोनेश, आशीष आदि मौजूद रहे।