कंप्‍यूटर के उपयोग की जानकारी के अभाव में ‘अखिलेश’ के लैपटॉप पर छात्र सुन रहे फिल्‍मी गाने

Uncategorized

FARRUKHABAD : कंप्‍यूटर की जानकारी के अभाव में मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा इंटर पास छात्रों के बांटे गये लैपटॉप का उपयोग केवल फिलमी गाने सुनने के लिये हो रहा है। इसका खुलासा एक छात्रा ने कानपुर से सूचना विभाग के उपनिदेशक रवि कुमार तिवारी के सामने किया। छात्रा का बयान सुनकर श्री तिवारी आवाक रह गये।

laptap student[bannergarden id=”8″]

सूचना विभाग के उपनिदेशक रवि कुमार तिवारी बुधवार को यहां लैपटॉप पाने वाले छात्रों का इंटव्‍यू करके उनकी प्रतिक्रिया लेने आये थे। इसके लिये शहर के कई कालेजों से छात्रों को कलक्‍ट्रेट सभागार बुलाया गया था। छात्रों की प्रतिक्रिया जानने के लिये छात्रों से अलग अलग श्री तिवारी ने बात करनी शुरू की। इस इंटरव्‍यू को रिकार्ड करने के लिये बाकायदा वीडियोग्राफर भी विभाग की ओर से श्री तिवारी साथ में लाये थे। बातचीत के दौरान अधिकांश छात्रों ने कंपयूटर की जानकारी न होने की बात स्‍वीकार की। कुछ ने कहा कि उनको पहले से आता था, कुछ ने कहा कि वह सीख रहे हैं, कुछ ने बताया कि अभी सीखा नहीं है, सीख लेंगे। सबसे मजेदार जवाब तो बद्रीविशाल डिग्री कालेज की बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा मोहिनी यादव ने दिया। जिसने कहा कि उसे कंप्‍यूटर चलान तो आता नहीं है, बस गाने ही सुन लेती है। छात्रा की प्रतिक्रिया सुनकर श्री तिवारी के चेहरे पर एक झेंपी हुई सी मुस्‍कुराहट आयी, और वह दूसरी छात्रा रेखा से बात करने लगे।

कलक्‍ट्रेट सभागार में चल रहे इस इंटरव्‍यू के दौरान अंदर की उमस व गर्मी के कारण बद्रीविशाल डिग्रीकालेज का राजेपुर करनपुर दत्‍त निवासी छात्र प्रवेंद्र कुमार कुशवाहा तो बेहोश हो गया।

[bannergarden id=”11″]