छपरा। मशरक प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धरमसती, गंडामन में मंगलवार को मध्याह्न भोजन खाने से 11 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक बीमार बच्चों का इलाज मशरक पीएचसी [प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र] और छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है तथा मामले की जांच का आदेश दे दिया है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीणा कुमारी ने बताया कि मध्याह्न भोजन के तहत विद्यालय में भात और सब्जी बनी थी। भोजन के बाद बच्चों को उल्टी होने लगी। उनकी हालत बिगड़ने लगी। एक बच्चे ने मशरक पीएचसी में दम तोड़ दिया। उसके बाद 40-50 बच्चों को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में भी सात बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक केएन दुबे ने बताया कि पीड़ित बच्चों में जो लक्षण दिख रहे हैं उससे लगता है कि कीटनाशक मिला भोजन खाने से उनकी यह दशा हुई है। मृत बच्चों का शीघ्र पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंपने व एंबुलेंस से उनके घर तक पहुंचाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है। घटना की सूचना मिलने पर महाराजगंज के सांसद प्रभुनाथ सिंह, सारण के मंडलायुक्त चंद्रशेखर शर्मा और जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा अस्पताल पहुंच गए हैं।