पुलिस की लापरवाही से भोलेपुर क्रासिंग पर जाम: अब हो गयी आम बात

Uncategorized

फ र्रूखाबाद: जिले की पुलिस एवं टै्रफि क पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की लचर कार्यशैली से जनपद वासियों को आये दिन जाम रूपी राक्षस से जूझना पड़ता है लेकिन इस समस्या को जानते हुये भी अनजान बनीं हुई है। जाम से गुजरने बाले यात्रियों एवं बाहन चालकों को अक्सर पुलिस को कोसते हुये देखा जा सकता है। जाम की समस्या के चलते भोलेपुर तिराहे पर लगने बाला जाम अब आम हो गया है। यहां अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है लेकिन स्थानीय चौकी पुलिस है कि टस से मस नहीं होती है जिससे स्थानीय नागरिकों व यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है।

[bannergarden id=”11″]Jamजनपद में कानून व्यवस्था लचर होने के साथ साथ अब टै्रफि क पुलिस की लापरवाह कार्यशैली के कारण शहर के साथ साथ मुख्यमार्ग स्थित भोलेपुर तिराहे पर स्थित रेलवे फटक असमय बंद होने कारण आये दिन यहां भयंकर जाम की स्थिति आ जाती है जिससे तिराहे से गुजरने बाले दैनिक यात्रियों, स्कूली छात्र छात्राओं एवं बाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ता है। भोलेपुर तिराहे पर जाम लगना अब आम बात हो गयी है क्योंकि स्थानीय चौकी पुलिस जाम को हटबाना तो बहुत दूर की बात रही चौकी से उठने की हिमाकत भी नहीं करते हैं। बहीं टै्रफि क व्यवस्था के नाम पर टै्रफि क पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा यहां एक होमगार्ड की तैनाती तो की जाती है मगर कुछ देर सतकर्ता दिखाने के बाद बह कतई सुस्त हो जाता है और पास होटलों पर पड़ी कुर्सियों पर बैठकर आराम फ रमाने लगता है जिससे मुख्यमार्ग पर गुजरने बाले टेम्पो चालक इसका फयदा उठाते हुये कानपुर एवं कासगंज से आने जाने बाली ट्रेनों की सवारियां लेने की जुगाड़ में टेम्पो – टैक्सियों की एक नहीं बल्कि कई कतारें लगा देते हैं जिससे जाम अपने आप लग जाता है जिससे जाम की समस्या के चलते सोमवार को पौन पांच बजे ही रेलवे क्रासिंग पर वैठे कर्मी ने रेलवे फटक बंद कर दिया। जिससे मोहम्मदाबाद एवं बेवर की ओर जाने बाले छोटे एवं रोडवेज बसें तिराहे पर आकर खड़ी हो गयीं। ऊपर से ट्रेनों की सवारियों के चक्कर में टेम्पो चालकों ने अपने अपने टेम्पो भी मुख्य मार्ग पर लगा दिये जिससे भयंकर जाम लग गया यह जाम मुख्यमार्ग पर लगे आऊटर सिग्नल से लेकर गर्ग क्लीनिक तक जा लगा। जाम में फ से चौपहिया, तिपहिया, दोपहिया के अलावा साईकिल सवार व पैदल यात्रियों को हलकान होना पड़ा। बहीं जहां एक ओर जाम की इस भयावह स्थिति से लोगों को गुजरना पड़ रहा था बहीं पुलिस एवं ट्रैफि क पुलिस का कहीं अता पता नहीं था यह जाम लगभग सवा छ: बजे तक लगा रहा।[bannergarden id=”8″]