मुलायम सिंह कमालगंज थाने में तैनात, 62 आरक्षियो के हुए तबादले

Uncategorized

up police transferफर्रुखाबाद: जिले के पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कानून व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से 62 आरक्षियों की तैनाती में फेर बदल किये हैं। इस संबंध में समस्त संबंधित थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है कि इन आरक्षियों को तत्काल स्थानांतरण पर रवाना कर अनुपालन आख्या वाचक कार्यालय भेजें। स्थानांतरण के क्रम में हेड कांस्टेबिल मुलायम सिंह का पुलिस लाइन से थाना कमालगंज और कांस्टेबिल विश्राम सिंह का थाना अमृतपुर से थाना शमसाबाद कांस्टेबिल क्लर्क के लिए स्थानांतरण किया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कांस्टेबिल सत्यपाल सिंह का पुलिस लाइन से कोतवाली मोहम्मदाबाद, सुरेश सिंह का थाना मेरापुर से कोतवाली मोहम्मदाबाद, श्रेष्ठानंद का राजेपुर से जहानगंज, सोवरन सिंह का कोतवाली मोहम्मदाबाद से मेरापुर, उमेशचन्द्र का पुलिस लाइन से मेरापुर, विमलेश मिश्रा का पुलिस लाइन से कोतवाली फर्रुखाबाद, कुलदीप सिंह का पुलिस लाइन से थाना कंपिल, प्रेमकांत का थाना अमृतपुर से थाना मऊदरवाजा, क्षेमेन्द्र कुमार का थाना मऊदरवाजा से जनसूचना मेल, दिलीप कुमार का थाना मऊदरवाजा से थाना राजेपुर के लिए स्थानांतरण किया गया है।