खुशखबरी: वित्तविहीन कॉलेजों के लिए आए लैपटॉप

Uncategorized

Free Laptopफीरोजाबाद: इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर वित्त विहीन कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के चेहरे भी जल्द ही खुशी से खिल उठेंगे। अब ऐसे छात्र-छात्राओं को भी जल्द ही लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले माह भव्य समारोह में सवित्त कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए थे। उसके बाद से ही वित्त विहीन कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को अपनी बारी का इंतजार था। हालांकि अभी तक लैपटॉप वितरण की तिथि तय नहीं हुई है। परंतु लैपटॉप की खेप आने से अब वितरण की राह प्रशस्त हो गई है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शिकोहाबाद के वित्तविहीन महाविद्यालयों के छात्रों के लिए 5713 लैपटॉप की खेप ट्रक में लेकर एचपी कंपनी के लोग शिकोहाबाद तहसील पर पहुंचे। यहां पर एसडीएम रवीन्द्र कुमार ने इन लैपटॉपों को सुरक्षित ढंग से तहसील के नव निर्मित भवन में कड़ी सुरक्षा में रखवाया है। इन लैपटॉप की सुरक्षा 24 घंटे पुलिसकर्मी करेंगे। फीरोजाबाद जनपद में करीब 13 हजार लैपटॉप वित्तविहीन महाविद्यालयों में बंटने है। जिनमें सर्वाधिक लैपटॉप शिकोहाबाद तहसील के लिए है। दूसरे नम्बर पर जसराना, तीसरे पर फीरोजाबाद एवं चौथे पायदान पर टूंडला तहसील है। इन लैपटॉपों के बंटने के बाद हर महाविद्यालयी छात्र के घर में लैपटॉप पहुंच जायेगा।