यूपी: इंटरनेट पर लाइव दिखेंगे नेताओं ‌के ‘सवाल-जवाब’

Uncategorized

vidhan sabhaलखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा को अब हाई टेक बनाने की जद्दोजहद शुरू हो चुकी है। योजना है कि इसे पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड करके क्वेश्चन ऑवर को ऑनलाइन कर दिया जाए। विधानसभा की कार्यवाही को कंप्यूटरीकृत और प्रश्न प्रहर को ऑनलाइन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शुक्रवार को इस संबंध में नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के अफसरों के साथ बैठक की।

उन्होंने एनआईसी से इस बाबत प्रस्ताव मांगा है, ताकि शासन स्तर पर जल्द निर्णय लिया जा सके। विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यसभा और राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही कंप्यूटरीकृत किए जाने के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विधानसभा के 1952 से अब तक के सारे रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन किया जाए और प्रश्नकाल को वेबसाइट पर लाइव दिखाया जाए। ऐसा होने पर विधायक अपने प्रश्न ऑनलाइन पूछ सकेंगे और हाउस में दिए गए उत्तर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने एनआईसी के उन विशेषज्ञों से भी सहयोग लेने को कहा जिन्होंने राज्यसभा और राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही को ऑनलाइन किया। टीम ने उन्हें तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी

बैठक में राज्यसभा से संबद्ध एनआईसी के तरुण तोशनीवाल, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह अनरेजा, राजस्थान विधानसभा से संबद्ध एनआईसी के एसएल कुमावत, यूपी एनआईसी के हेड डॉ. एचबी सिंह व राशिद हुसैन मौजूद थे।