FARRUKHABAD : शहर में नकली घी, नकली तेल, नकली साबुन बनाने की फैक्ट्रियां तो अब तक पकड़ी जा चुकी थीं लेकिन शनिवार को उस समय फर्रुखाबाद के बाजार पर बदनुमा दाग लग गया जब ऊषां कंपनी के मैनेजर एवं एमडी ने अचानक सिलाई मशीन दुकानों पर छापा मारा।
दिल्ली से आये ऊषा कंपनी के मैनेजर गजेन्द्र सिहं व एम डी सर्वर ने नगर के घुमना बाजार पहुंचकर छापामारी की। छापेमारी के दौरान घुमना बाजार में स्थित उपेन्द्र कुमार के यहां छापेमारी के दौरान तीन नकली ऊषा कंपनी की सिलाई मशीनें बरामद की गयी। सिलाई मशीनें पुलिस के हवाले कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया।
[bannergarden id=”11″]
इसी बीच व्यापार मण्डल के नेता पुन्नी शुक्ला, ईश्वर दास, बंटी सरदार, किशनलाल आदि भी मौके पर पहुंच गये। व्यापारी नेताओं ने कहा कि यदि छापेमारी कार्यवाही करनी थी तो पहले अधिकारियों की उनसे भेंट होनी चाहिए थी। काफी बहस होने के बाद भी फर्जी मशीनों को नहीं छोड़ा गया।
गजेन्द्र पुत्र देव सिंह निवासी शिवाजी पार्क नागालोई नई दिल्ली ने व्यापारी उपेन्द्र अरोड़ा पुत्र सत्यपाल निवासी सिंधी कालोनी के अलावा बृजभूषण पुत्र रामचन्द्र, कृष्ण कुमार, विक्की पुत्र किशन, राकेश पुत्र चक्रवर्ती के अलावा आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।