उत्तर प्रदेश में बीटीसी में अब कम मेरिट वाले छात्रों को भी प्रवेश में मौका मिल सकेगा। वजह साफ है कि प्रदेश में बीटीसी की सीटें 15,250 से बढ़कर 32,950 हो गई हैं। इन सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए शीघ्र ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
शासनादेश जारी होने के तीन दिन बाद विज्ञापन प्रकाशित हो जाएगा और इसके सात दिन बाद आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के साथ निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश की व्यवस्था है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
प्रदेश में मौजूदा समय डायटों में 10,400 और निजी क्षेत्र के 451 बीटीसी कॉलेजों में 22,550 सीटें हैं। प्रत्येक बीटीसी कॉलेजों में 50 सीटें हैं।
पिछले साल यानी सत्र 2012-13 में बीटीसी की 15,250 सीटें थीं। इसमें डायटों में 10,400 और निजी क्षेत्र के 97 कॉलेजों में 4850 सीटें थीं।
इस साल प्रवेश के लिए सभी जिलों में आवेदन का मौका छात्रों को मिलेगा। पहले मूल जिले में ही आवेदन करने की छूट दी थी, इस बार प्रदेश के सभी जिलों में आवेदन करने की छूट होगी। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे।
अल्पसंख्यक कॉलेजों में 50 सीटों पर 25 काउंसलिंग और 25 कॉलेज प्रबंधन अपने हिसाब से भर सकेगा। निजी कॉलेज फीस लेने के नाम पर मनमानी नहीं कर पाएंगी। निर्धारित फीस से अधिक की वसूली पर कॉलेजों की संबद्धता रद्द कर दी जाएगी।