29334 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती प्रक्रिया निर्धारित

Uncategorized

JOBS Soochna by JNIलखनऊ : सूबे में बहुप्रतिक्षित बेसिक शिक्षा महकमे के 29334 उच्च प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता गुरुवार को साफ हो गया। बेसिक शिक्षा महकमे ने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया संबंधित शासनादेश जारी कर दिया। उच्च प्राइमरी स्कूलों में 14667 गणित और 14667 विज्ञान शिक्षकों की भर्ती होगी। सर्वाधिक 3254 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती लखनऊ मंडल में होगी। मेरठ में 1404, आगरा में 2838, बरेली में 1964, इलाहाबाद में 1896, वाराणसी 1510, मिर्जापुर 1034, गोरखपुर 1370, बस्ती 1114, झांसी 1104, चित्रकूट 1188, फैजाबाद 1634, देवीपाटन 2006, मुरादाबाद 1770, कानपुर 2404, आजमगढ़ 1528, और सहारनपुर 816 पदों पर भर्तियां होगी।

सीधी भर्ती से विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे। चयनित शिक्षकों प्राथमिकता के आधार पहले ऐसे स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जहां विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के पद खाली हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आवेदन प्रक्रिया भी निर्धारित कर दी गई है। सहायक अध्यापक बनने के लिए बीएससी और दो वर्षीय बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी एवं एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से शिक्षा स्नातक (बीएड) या विशेष शिक्षा (बीएड) उत्तीण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में 21 से 35 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में पांच वर्ष की छूट दी गई है। इसी तरह नि:शक्तों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।

भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं जो यूपी में पांच साल से रह रहे हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऐसे में अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते जिन्होंने एक पत्‍‌नी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली है या ऐसी महिला आवेदन नहीं कर सकती है जो एक पत्‍‌नी के रहते संबंधित पुरुष से शादी कर ली है। आवेदन ऑन लाइन करनी होगी। अभ्यर्थियों को ऑन लाइन आवेदन करना होगा। सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ई-आवेदन के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 200 रुपये प्रति जिला सचिव उप्र बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के पदनाम से ई-चालान प्रदेश के किसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा किया जा सकता है। नि:शक्तों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।