बीटीसी 2013 में कम जमा करना होगा आवेदन शुल्क

Uncategorized

UP BTC JNIलखनऊ : बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (बीटीसी) प्रशिक्षण-2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत कम शुल्क देना होगा। बीटीसी-2013 के लिए आवेदन की खातिर सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अब 300 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा। बीटीसी 2012 में इन श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क क्रमश: 400 और 200 रुपये निर्धारित था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीटीसी-2013 में चयन के लिए सभी जिलों के अभ्यर्थियों को समान अवसर मुहैया कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग एक नई पहल करने जा रहा है। अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर सामान्य व आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ गुणांक जारी किये जाएंगे। कट ऑफ या उससे ज्यादा गुणांक वाले अभ्यर्थियों को उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रदेश के किसी भी जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और निजी कॉलेज में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन विकल्प देना होगा। अभ्यर्थियों को विकल्प भरने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) एक हफ्ते के लिए वेबसाइट को फिर से खोलेगी। अभी तक अभ्यर्थी सिर्फ अपने गृह जिले में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते थे। अभ्यर्थियों द्वारा दिये गए विकल्प और मेरिट के आधार पर पहले डायट की सीटें भरी जाएंगी। इसके बाद निजी बीटीसी कॉलेजों की फ्री सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। फ्री सीटें आवंटित होने पर निजी कॉलेजों की पेड सीटों पर दाखिले दिये जाएंगे।

गलती सुधारने का मिलेगा मौका

बीटीसी 2013 प्रशिक्षण के बारे में शासन को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से जो प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, उसमें अभ्यर्थियों को गलती को सुधारने की भी सुविधा दी गई है। यदि अभ्यर्थी फार्म भरकर उसे लॉक करने के बाद भी अपने पूर्व में भरे गए आवेदन पत्र में गलती के कारण नया फार्म भरना चाहता है, तो उसे पूर्व प्रक्रिया के तहत आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आवेदन पत्र भरकर तथा उसका शुल्क भी फिर से जमा करना होगा। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा पूर्व के आवेदन पत्रों को अमान्य करते हुए केवल अंतिम आवेदन पत्र को ही मान्य किया जाएगा।