बादलों के कारण चांद की पुष्टि नहीं, पहला रोजा 11 जुलाई को

Uncategorized

FARRUKHABAD : मंगलवार को आकाश में बादलों के कारण चांद की पुष्टि नहीं हो सकी। इसलिए 30 का चांद मानकर पहला रोजा 11 जुलाई गुरुवार को होगा। तरावीह की नमाज बुधवार से प्रारंभ हो जायेगी।

moonमंगलवार को चांद की पुष्टि के लिए काफी देर तक प्रयास होता रहा। दूसरे शहरों में फोन करके भी जानकारी की गयी। परन्तु कहीं से भी चांद दिखाई देने की पुष्टि नहीं हो सकी। जिसके चलते विभिन्न आलिमों ने 30 का चांद मानकर गुरुवार से रमजान शुरू होने का एलान कर दिया है। इस प्रकार पहली तरावीह बुधवार से शुरू होगी।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]