सपा महानगर अध्‍यक्ष ने घोषित की वार्ड 19 की कमेटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सपा महानगर अध्‍यक्ष महताब खां ने शुक्रवार को वार्ड संख्‍या 19 की कमेटी घोषित कर दी है। मोहल्‍ला खैराती खां में ताहिर के आवास पर आयोजित बैठक के दौरान घोषित कमेटी में 14 पदाधिकारी बनाये गये हैं।
घोषणा के अनुसार मोहम्‍मद शाकिर को अध्‍यक्ष, मोहम्‍मद यामीन को उपाध्‍यक्ष, फहीम को महामंत्री, शुएब को मंत्री, आरिफ को सचिव, आशिक को कोषाध्‍यक्ष के अलावा नौ अन्‍य को सदस्य बनाया गया है।