बाढ़ से घिरे गांवों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका

Uncategorized

कायमगंज (फर्रु्रखाबाद): गंगा के बढ़े जल स्तर से जनपद के दर्जनों गांव जलमग्न हो गये। जिससे इन गांवों में खड़ी फसलें पूर्णत: नष्ट हो गयीं वहीं पशुओं के चारे की विशेष समस्या हो गयी। दिन में तेज धूप हो जाने से गांव में सड़ांध मार रहे पानी द्वारा बीमारियां फैलने की भी आशंका जतायी जा रही है। वहीं गंगा का कटान अभी भी जारी है। जिससे अभी भी लगभग आधा दर्जन गांवों को विशेष खतरा बना हुआ है।

Floodशमसाबाद क्षेत्र के ग्राम समैचीपुर का नामोनिशान मिट चुका है, जिसमें कोई भी मकान शेष नहीं रहा। वहीं काशिमपुर तराई में गंगा का कटान जारी है। गांव के चारो तरफ पानी भरा हुआ है व एक तरफ गंगा की तेज धार गांव को अपने आगोश में ले रही है। क्षेत्र के ग्राम जमुनिया नगला, सैदपुर, वाजिदपुर के अलावा अन्य कई गांवों में अभी भी पानी भरा हुआ है। फसलों के सडऩे व अन्य कूड़ा कचरा सडऩे के अलावा दिन में तेज धूप में पानी गर्म हो जाने से गंदगी फैलने की आशंका जतायी जा रही है। लेकिन प्रशासन की तरफ से इन गांवों में कोई भी स्वास्थ्य टीम के द्वारा दवा वितरित नहीं करायी गयी और न ही कोई स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिससे क्षेत्र की जनता में प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों पर भी भारी रोष है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]