एम्‍बूलेंस के नाम पर चालीस हजार की ठगी, हैलट के नाम पर पहुंचाया निजी अस्‍पताल

Uncategorized

फर्रूखाबाद: कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव कटिया का नगला निवासी संतोष पुत्र श्रीपाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर धोखाधड़ी से लोहिया अस्पताल से एम्‍बूलेंस द्वारा कानपुर लेजाने के नाम पर 40,000 रूपये ठगी करने के मामले में कार्यवाही करने की पुरजोर मांग की है।

Ambulanceपुलिस कप्तान को दिये गये शिकायती पत्र में फ रियादी ने कहा है कि पिछली 14 जून को सुवह 10 बजे आम के पेड़ से गिरकर भाई बसंत गम्भीर रूप से घायल हो गया था प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कायमगंज में इलाज कराने गये तो हालत गम्भीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया था यहां भी प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर के लिये रिफर कर दिया। जिस पर एम्‍बूलेंस का चालक इच्छाराम एवं रंजीत बाल्मीकी भाई को कानपुर के हैलट अस्पताल के लिये ले कर निकले थे, लेकिन चालक एवं कम्पाउन्डर ने आपस में सांठ गांठ करके 14 जून को सुवह हैलट ने ले जाकर उसे बहीं कानपुर के एक प्राईबेट ‘संजीवनी हॉस्पिटल’ में भर्ती करा दिया। इलाज के नाम पर हास्पिटल प्रबंधन ने एक लाख 20 हजार रुपये जमा करा लिया और चालक व कम्पाउन्डर बहाना बनाकर बामुश्किल एक घन्टा रूक कर बहां से फरार हो आये। इलाज शुरू होने के बाद जब फरियादी ने जानकारी की तो पता लगा की संजीवनी हॉस्पिटल से चालक इच्छाराम व कम्पाउन्डर रंजीत बाल्मीकी बहां से चालीस हजार रूपये का कमीशन ठगी कर लाये। फरियादी संतोष ने पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले में दोनो कर्मचारियों के विरूद्घ कार्यवाही करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को जांच करके कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]