फालोअप: दूसरे प्रेमी का फोन आने पर धर्मेन्द्र व सीमा में हुई थी मारपीट

Uncategorized

FARRUKHABAD : मोहब्बत में इंसान हर चीज बर्दास्त कर लेता है लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति का दखल दोनो के बीच में बर्दास्त नहीं होता है। प्रेमी हो या प्रेमिका जरा सी भी किसी को एक दूसरे के चरित्र पर शक हो जाये तो बखेड़ा खड़ा हो जाता है। ऐसा ही कुछ उस रात धर्मेन्द्र के कमरे के अंदर हुआ था। ऐसा ही उस रात धर्मेन्द्र व सीमा के बीच कमरे के अंदर हुआ था। अचानक सीमा के मोबाइल पर दूसरे प्रेमी का फोन आने पर आपस में मारपीट के बाद दोनो फांसी पर झूल गये।

dharmendr,s file photo[bannergarden id=”8″]

एक तरफ धर्मेन्द्र के घर पर सीमा अक्सर रात गुजारती थी यह बात तो हर व्यक्ति जानता है। लेकिन उस रात किसी को यह मालूम भी नहीं पड़ पाया कि आखिर दोनो के बीच हुआ क्या था। अंदेशा तो पहले ही एक अनार और दो बीमार वाला लगाया जा रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा पाल के मोबाइल पर पुलिस को किसी प्रदीप नाम के दूसरे प्रेमी का पता चला है। जिसका फोन रात में ही सीमा के मोबाइल पर आया था।सीमा के मोबाइल पर दूसरे प्रेमी का हस्तक्षेप देख धर्मेन्द्र आग बबूला हो गया और दोनो में पहले जमकर मारपीट हुई। यह बात मृतक धर्मेन्द्र के छोटे भाई ने भी कबूली थी कि धर्मेन्द्र उस रात गुस्से में था और अनाप शनाप अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहा था। गुस्साये प्रेमी युगल ने अपने आपको खत्म करने का फैसला कर लिया और दोनो फांसी पर झूल गये।

[bannergarden id=”11″]

48 घंटे बाद भी सीमा का शव लेने नहीं पहुंचे परिजन
घटना के लगभग 48 घंटे बाद भी सीमा अंतिम संस्कार के लिए तरस रही है। अपनी पुत्री की बदचलनी से परेशान होकर परिवार वाले उसके शव को देखना तक नहीं चाह रहे। बीते मंगलवार को पुलिस ने पंचनामा भरकर प्रेमीयुगल के शवों का पोस्टमार्टम कराया था। धर्मेन्द्र का शव उसके परिजन ले गये। लेकिन सीमा के शव को परिजन लेने नहीं पहुंचे तो पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज में रखवा दिया। घटना हुए तकरीबन 48 घंटे हो चुके हैं। युवती सीमा के परिजन अभी भी उसका शव लेने नहीं पहुंचे।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा चन्द्रदेव यादव ने बताया कि मोबाइल काल डिटेल के अनुसार जांच की जा रही है। शव परिजन लेने नहीं पहुंचे है। उनका इंतजार हो रहा है। थाना पुलिस उनको ढूंढने के लिए भेजी गयी है।