फर्रूखाबाद: जनपद वासियों को जुलाई माह में कई नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी। एक जुलाई से लागू होने बाली नई समय सारिणी में रेलयात्रियों के लिये कई साप्ताहिक ट्रेनों को शेड्यूल घोषित किया गया है।
गत मार्च में रेल बजट में घोषित दिल्ली बाम्बे व कलकत्ता के लिये साप्ताहिक एक्सपे्रस चलेंगी। छपरा एक्सप्रेस की तर्ज पर लखनऊ जयपुर के लिये तीन दिवसीय लखनऊ जयपुर एक्सप्रेस तथा गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस दो दिवासीय एवं छपरा कानपुर के बीच नियमित चलने बाली उत्सर्ग एक्सप्रेस का फ र्रूखाबाद तक विस्तार किया जायेगा। सभी ट्रेनों के संचालन की तिथि बाद में अधिसूचित की जायेगी।
लखनऊ जयपुर तीन दिवसीय नई ट्रेन, अहमदाबाद ट्रेन दो दिन व उत्सर्ग एक्सप्रेस का विस्तार
कानपुर दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल से ७:१० बजे प्रात: चलकर फ र्रूखाबाद १०:०५ बजे आयेगी। १०:५० बजे रबाना होकर मैनपुरी टूण्डला होकर आनन्द विहार दिल्ली में ०६:४५ सांयकाल पहुंचेगी। उसी दिन रविवार को वापसी में आनन्द विहार दिल्ली से यह ट्रेन सुवह ०७:३० बजे चलकर वारास्ता फ र्रूखाबाद दोपहर ०३:१० पर आयेगी। ०३:४० बजे साप्ताहिक टे्रन रवाना होकर कानपुर सेन्ट्रल रात ०७:५० बजे पहुंचेगी। दूसरी साप्ताहिक एक्सप्रेस बांद्रा-रामनगर प्रात: ०४:५० बजे फ र्रूखाबाद शुक्रबार को आयेगी जबकि बापसी में यह साप्ताहिक टे्रन फर्रूखाबाद में ०७:४० बजे रात में आकर बाम्बे के लिये रवाना होगी। तीसरी साप्ताहिक एक्सप्रेस पहले से चल रही कलकत्ता आगरा एक्सप्रेस के अलावा शुक्रबार को ११:०० बजे फ र्रूखाबाद आकर आगरा के लिये रवाना होगी। वापसी में आगरा कलकत्ता साप्ताहिक एक्सप्रेस शनिवार को सुवह ०९:३० बजे फ र्रूखाबाद आकर ०९:४० बजे कलकत्ता के लिये रवाना होगी।
लखनऊ जयपुर के लिये तीन दिन चलने बाली साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार बुधवार व शुक्रबार को सायंकाल ०४:३० बजे फ र्रूखाबाद आकर जयपुर के लिये रवाना होगी बापसी में यही टे्रन जयपुर से लखनऊ के लिये मंगलबार शुक्रबार व रविवार को प्रात: ०६:२० पर फ र्रूखाबाद आकर पुन: रवाना होगी। इस नयी टे्रन के चलने से जयपुर जाने बाले यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी इसी प्रकार गोरखपुर अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सपे्रस वर्तमान निर्धारित समय में ही अहमदाबाद से गोरखपुर गुरूवार व शुक्रबार तथा गोरखपुर से अहमदाबाद के लिये शनिवार व रविवार को फ र्रूखाबाद जंक्शन से चलेगी। प्रतिदिन चलने बाली छपरा अनवरगंज कानपुर उत्सर्ग एक्सप्रेस का कन्नौज होकर फ र्रूखाबाद तक विस्तार किया जायेगा।
रेलवे प्रवक्ता ने इस सम्बाददाता को बताया इसी जुलाई माह में तिथि निर्धारित कर सभी टे्रनों को बारी बारी से चलाया जायेगा। जिससे कानपुर मथुरा ब्राडगेज लाईन पर यात्रियों को कम गाढिय़ों की कमी को दूर किया जा सकेगा।