FARRUKHABAD : सिखलाई रेजीमेंट सेन्टर का ऐतिहासिक चटर्जी ग्राउंड एक बार फिर शपथ समारोह का साक्षी बना। कर्तव्य परायण, उत्साह एवं जोश में प्रफुल्लित 93 जवान अपना 9 माह का सैन्य प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात आज भारतीय सेना का अभिन्न अंग बने।
शपथ ग्रहण समारोह परेड का नेतृत्व रिक्रूट गुरदर्शन सिंह ने किया। इस अवसर पर रेजीमेंट ध्वज को नायब सूबेदार हरजीत सिंह द्वारा परेड ग्राउण्ड पर लाया गया। सिखलाई रेजीमेंट सेन्टर के दण्डपाल मेजर जे एलेग्जेण्डर, सेना मैडल बार एवं ट्रेनिंग सेल सूबेदार मेजर जुगराज सिंह ने रिक्रूटों को देश का गौरव, राष्ट्रध्वज के तले देश की आन, बान और शान पर मर मिटने और निष्ठा एवं सच्चे मन से देश देश सेवा करने की शपथ दिलाई।
[bannergarden id=”11″]
सिखलाई रेजीमेंट सेन्टर के कमाण्डेंट ब्रिगेडियर आनंद सिंह रावत, सेना मैडल, विशिष्ठ सेवा मेडल ने सैन्य वेशभूषा में सुसज्जित जवानों से सलामी ली तथा परेड की समीक्षा की। इसके उपरान्त जवानों ने रेजीमेंटल गीत गगन दमामा बाजियो की शक्तिपूर्ण धुन पर शानदार मार्च पास्ट किया।
सेन्टर कमाण्डेंट ने परेड को सम्बोधित करते हुए सिखलाई रेजीमेंट के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आप सभी को भी अपने पूर्वजों की भांति यशस्वी बनना है और मातृभूमि की सेवा एवं रक्षा सदैव सच्चे मन से करनी है। सेना, देश की आन है, शान है अतः आप का आचरण, अनुशासन और योग्यता दूसरों के लिए प्रेरणाश्रोत होना चाहिए, उन्होंने नये जवानों को युद्ध की नवीन तकनीकी विकास के प्रति सजग रहने को कहा और बताया कि भविष्य के युद्ध नवीन तकनीकी पर ही आधारित होंगे। अतः तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका को कदापि भी नकारा नहीं जा सकता। इसके अतिरिक्त ब्रिगेडियर ने हाल ही की उत्तराखण्ड प्राकृतिक आपदा में सेना की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आप सभी को भी न केवल दुश्मनों से देश की सीमाओं की रक्षा करनी है बल्कि प्राकृतिक आपदाओं में भी अपने देशवासियों की निष्ठा एवं सच्चे मन से सेवा करनी है और सेना, रेजीमेंट तथा पल्टन का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करना है।
ट्रेनिंग के दौरान ड्रिल, फायरिंग और शारीरिक प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को सेन्टर कमाण्डेंट, ब्रिगेडियर रावत द्वारा यंग सोल्जर रविन्दर सिंह, रणजीत सिंह, निरभय सिंह, गुरदर्शन सिंह, अतमिंदर सिंह, संजीव सिंह, अमनदीप सिंह, बलविंदर सिंह और यंग सोल्जर हरिदास को मैडलों से सुसज्जित एवं सम्मानित किया गया। पासिंग आउट परेड में चटर्जी परेड ग्राउण्ड में सिखलाई इन्फैन्ट्री रेजीमेंट सेन्टर के अधिकारीगण एवं परिवारीजन मौजूद रहे।