कैन्टोनमेंट की बैठक में कई प्रस्ताव पास, 3 कर्मचारियों की होगी तैनाती

Uncategorized

FARRUKHABAD : शनिवार को केन्टोनमेंट बोर्ड की बैठक सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचाार विमर्श के बाद कई प्रस्तावों को पूर्ण बहुमत से पास कर दिया गया। कैन्टोनमेंट में तीन कर्मचारियों की नई तैनाती व दो की सेवावृद्वि का भी निर्णय लिया गया।

cantonment meating[bannergarden id=”8″]

मुख्य प्रस्तावों में मिलेट्री हास्पिटल तिराहे पर, एमईएस तिराहे पर तथा विजय चैक तिराहे पर दिशा निर्देश के बोर्ड लगाया जाना शामिल किया गया। वहीं कम्युनिटी हाल को 31 मार्च 2014 तक के लिए किराये पर दुर्गा इंटरप्राइजेज को 79550 रुपये में उठा दिया गया। कैन्टोनमेंट एरिया में बंदरों के आतंक को समाप्त करने हेतु जगदीश सेवा संस्थान, कानपुर को 280 रुपये प्रति बंदर के हिसाब से ठेका दिया गया।

[bannergarden id=”11″]

बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलाई से कैन्टोनमेंट डिस्पेंसरी में एक महिला रोग विशेषज्ञ की सेवा ली जायेगी जो माह में एक बार महिला रोगियों को देखेगी। एक बिजली मिस्त्री, एक चपरासी को भी नौकरी पर रखा जायेगा। कैन्टोनमेंट आफिस के दो कर्मचारियों को 2 माह का सेवा विस्तार दिया गया है। नाली व नाला का निर्माण, इंटरलाकिंग ब्लाक आदि प्रस्तावों को भी पास कर दिया गया।

बोर्ड प्रेसीडेंट ब्रिगेडियर सजीव जेटली ने सभी सभासदों और मेम्बरों को ध्यान से सुना। सीईओ जाकिर हुसैन ने प्रस्तावों को पढ़ कर क्रमवार चर्चा हेतु रखा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रूपेश कुमार सभासद, मुन्नालाल, अनवर जमाल, शिखा , गीता देवी, विजय कुमार व आभा सिंह आदि मौजूद रहे।