बसपा पदाधिकारीयो को मतदाता सूची में पंजीकरण बढाने के निर्देश

Uncategorized

फर्रूखावादः लोक सभा का चुनाव जैसे जैसे निकट आता जा रहा है राजनितिक संगठन मे चुनाव को लेकर सक्रियता बढती जा रही है। कोई पार्टी की सदस्यता बढने मे जुटा है तो कोई सगंठन के कार्यक्रम कराकर पार्टी को मजबूत करने मे जुटे है। बहुजन समाज पार्टी कि बैठक मे पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओ को सक्रियता लाने के साथ साथ पार्टी के लिये वोट बढाने के निर्देश दिये गये।

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह के नेकपुर स्थित आवास पर सदर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ कि बैठक हुई। जिसमे विधान सभा व सेक्टर के पदाधिकारी विशेष तौर पर ली गयी। जिलाध्यक्ष कि अध्यक्षता मे मे हुई बैठक कहा गया कि कार्यकर्ता एक एक सेक्टर मे जाकर बूथ कमेटी गठित करने कि बात कही। क्योकि वर्तमान मे सपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। पुलिस पर अपराधी पूरी तरह अपना दबाब बनाये हुये है। जनता का उत्पीड़न हो रहा है केन्द्र सरकार ने भी सिर्फ महंगाई और भ्रष्‍टाचार ही आम जनता को दिया है। जिस कारण जनता अब बहुजन समाज पार्टी को ही सत्ता मे लाना चाहती है।

इस कार्यक्रम मे सुदेश पाल सुन्दर गुत्ता, विनय गौतम,राजीव गौतम, ईश्वरी दयाल, ग्रीश जाटव, सलीम खान आदि मौजूद रहे।