तीन चरणों तक बीएड की ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद भी उत्तरप्रदेश के कॉलेजों में 43,231 सीटें खाली रह गई हैं। प्रदेश के 1105 कॉलेजों में 1,21,619 सीटों के लिए काउंसलिंग कराई गई थी। इन सीटों के लिए 1.90 लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 88104 ने काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2013 के राज्य समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दूबे ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया आठ से 25 जून तक चली।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान च्वायस लॉक करने वालों को 25 जून तक कॉलेज आवंटित कर दिया गया। ऐसे अभ्यर्थी 27 जून तक इलाहाबाद बैंक के किसी भी सीबीएस शाखा में अपना शुल्क जमा कर सकते हैं। 28 जून तक इनकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बताया कि अभी भी कॉलेजों में 43,231 सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे कॉलेज जो पूल प्रक्रिया के माध्यम से सीट भरना चाहते हैं, वे अपनी सहमति भेज सकते हैं। आवंटन से वंचित रह गए प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को पूल प्रक्रिया में एक और अवसर मिल सकता है। यह प्रक्रिया शासन और उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार कराई जाएगी।