FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी के मौजूद न होने से डीएम ने नाराजगी जताते हुए उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिसके बाद डीएम ने विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया तो पाया कि विभाग की तरफ से उससे सम्बंधित कोई भी कार्य इस माह नहीं कराया गया है। जिससे उन्होंने शासन को डीओ लिखने की भी बात कही।
गरीब व बेसहारा लोगों के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय में बुधवार को जैसे ही जिलाधिकारी पवन कुमार दबे पांव पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों की हवाइयां उड़ गयी। हवाइयां उड़नी भी तय थीं क्योंकि विभागीय मुखिया ही कार्यालय से गायब थे। जिस पर कार्यालय में मौजूद लेखाकार प्रमोद कुमार रावत ने डीएम को बताया कि पीओ डूडा जेड ए खान नवागंतुक एडीएम की अगवानी के लिए गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए हाजिरी रजिस्टर तलब कर लिया।
[bannergarden id=”11″]
उपस्थित रजिस्टर में पीओ डूडा के 22 जून से हस्ताक्षर न देख जिलाधिकारी और भी नाराज हो गये। उन्होंने पीओ डूडा को स्पष्टीकरण सम्बंधी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिसके बाद उन्होंने विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का विवरण मांगा तो पता चला कि इस माह विभाग की तरफ से कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वह इस सम्बंध में शासन को डीओ लिखकर अवगत करायेंगे।