लैपटॉप बेचा तो होगी तो जेल जाना तय: मुलायम

Uncategorized

Laptop etawahइटावा : सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रविवार को यहां छात्र-छात्राओं को आगाह किया कि वे लैपटॉप का उपयोग ज्ञान अर्जित करने के लिए करें। सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह सुविधा दी है यदि कोई इसे लेकर बाजार में पहुंचा तो उसके खिलाफ एफआइआर हो जाएगी और आरोपी को जेल जाना होगा।

दरअसल, सैफई पंडाल में लैपटॉप वितरण के दौरान किसी ने सपा मुखिया से कह दिया कि बच्चे लैपटॉप बेचने की भी बात कर रहे हैं। इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने पुन: माइक संभाल लिया। बच्चों को समझाने के अंदाज में उन्होंने कहा कि लैपटॉप बाजार में कतई मत बेच देना। जिसने भी लैपटॉप बाजार में बेचा वह जेल जाएगा और उसकी सिफारिश भी नहीं मानेंगे। उन्होंने मंच से कहा कि लैपटॉप का सभी छात्र-छात्राएं सदुपयोग करें। इसका दुरुपयोग कतई न किया जाए। ऐसी शिकायत उनके पास नहीं आनी चाहिए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इससे पूर्व सैफई पंडाल में इटावा और मैनपुरी के 17 कालेजों के 7217 छात्रों को लैपटॉप वितरण के दौरान 50 को खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा मुखिया मुलायम सिंह ने अपने हाथों से लैपटॉप सौंपे। शेष को पंडाल में अधिकारियों ने लैपटॉप उपलब्ध कराए। मुख्यमंत्री के हाथ से पहला लैपटॉप इटावा की छात्रा आरती यादव जबकि मैनपुरी से पहला लैपटॉप छात्रा रुखसारबानो को मिला। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, राज्यसभा सदस्य प्रो.रामगोपाल यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव, राज्यमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विजय बहादुर पाल द्वारा जिन लाभार्थियों को मंच पर लैपटॉप दिए गये उनमें 26 छात्राएं थीं। कई मुस्लिम छात्राएं बुर्का पहनकर पहुंची थीं। कार्यक्रम में डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचे मुख्यमंत्री ने तेज गर्मी और उमस के चलते डेढ़ घंटे का कार्यक्रम मात्र 55 मिनट में संपन्न कराया और पंडाल में जाकर दो-दो कतारों में स्वयं अपने हाथों लैपटॉप दिये। पूरे पंडाल में अफसर जब तक लैपटॉप बांटते रहे। मुख्यमंत्री मंच पर डटे रहे और जब पंडाल से लैपटॉप लेकर लाभार्थी चले नहीं गये तब वह विदा हुए।