जिला योजना समिति के चार पदों के लिये 17 नामांकन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवीन नगर निकाय चुनाव के क्रम में जिला योजना समिति के रिक्‍त चार पदों पर शनिवार को कुल 18 नामांकन भरे गये। इनमें से जांच के बाद एक नामांकन पत्र निरस्‍त कर दिया गया। इस प्रकार अब कुल 17 लोग मैदान में शेष हैं। आगामी 26 जून को नाम वापसी के बाद ही वास्‍तविक प्रत्‍याशियों को आंकलन किया जा सकेगा। मतदान 30 जून को व उसी दिन मतगणना पूर्ण कर ली जायेगी।
ZY Samitiनगरपालिका फर्रुखाबाद से 6, कायमगंज से 4, नगरपंचायत शमसाबाद से 2, कंपिल से 1 व मोहम्‍मदाबाद से 3, कमालगंज से 2 सभासदों ने नामांकन किया। इनमें से कंपिल से नामांकन करने वाली एक मात्र सभासद सीमा का पर्चा तकनीकी त्रुटि के चलते निरस्‍त कर दिया गया। शेष बचे प्रत्‍याशियों में फर्रुखाबाद से रमला राठौर, असलम, अन्‍नू जाटव, संजय कुमार, फरीदा ताहिर, उदय भान, कायमगंज से प्रेम लता, अर्चना, मुकेश, शालिनी, संजू, शमसाबाद से महेंद्र कुमार, जितेंद्र शाक्‍य, मोहम्‍मदाब से संदीप कुमार, विमला देवी व सुनील कुमार और कमालगंज से मुकेश व अरुण कुमार के नाम सम्‍मिलित हैं।