कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज विद्युत उपकेन्द्र में बीती शाम लगी आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया। शुक्रवार को कानपुर मण्डल के मुख्य क्षेत्रीय अधीक्षण अभियंता ए पी सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिये कि तीन दिन के अंदर हर हाल में लोगों को चार चार घंटे के हिसाब से बिजली दी जाये व एक सप्ताह के अंदर पूरी व्यवस्था जैसी की तैसी बहाल की जाये।
मुख्य अधीक्षण अभियंता क्षेत्रीय ए पी सिंह ने जले विद्युत उपकेन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने आग लगने के सम्बंध में भी पूछताछ की। आग किस तरह लगी और वह समय से कैसे नहीं बुझायी जा सकी, इसकी लापरवाही की जांच के लिए उन्होंने टीम गठित की। उन्होंने कहा कि दोषी कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। मुख्य अधीक्षण अभियंता क्षेत्रीय ए पी सिंह के साथ ए के सैनी अधीक्षण अभियंता फर्रुखाबाद, सूर्य प्रताप सिंह अधिशासी अभियंता फर्रुखाबाद भी रहे।
[bannergarden id=”11″]
वहीं बताया गया कि आग जंपर टूटने की बजह से लगी। नगला दाउद में पहले 33 केबीए की लाइन का जंपर टूट गया। जब यह लाइन दूसरी निकल रही लाइन 11 हजार वोल्टेज के ऊपर गिरी तो धूं धूं कर जलने लगी और देखते ही देखते सब कुछ स्वाहा हो गया।