दिन दहाड़े महिला से बाइक सवार लुटेरों ने कुन्डल लूटे

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में लूट,हत्या, चोरी की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रहीं है और पुलिस पंचनामा व तहरीर से ही सारी घटनाओं को निबटाने में जुटी है। किसी भी घटना का न ही खुलासा किया जाता और न ही गंभीरता से एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाती जिससे अपराधियों के हौसले और भी बढ़े हुए हैं।

shakuntlaबुधवार को लगभग 12 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा निवासी महिला मिथलेश पत्नी दिनेश दीक्षित रिक्शे पर सवार होकर सीतापुर अस्पताल में दवा लेने जा रही थी। साथ में साइकिल से उसका पुत्र सत्यम भी जा रहा था। तभी पीछे से आये एक ही बाइक पर दो लुटेरों ने महिला से छपट्टा मारकर कुन्डल नोच लिए। महिला मिथलेश रोती चिल्लाती रह गयी और लुटेरे मनोरंजन गृह से आगे की तरफ बाइक दौड़ाते हुए भाग गये। मिथलेश ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]