22 दिन बाद गर्भवती ने दम तोड़ा, पति सहित पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 22 दिन पूर्व बुरी तरह जलने के बाद उपचार के दौरान गर्भवती विवाहिता ने आखिर सोमवार को दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया था। मंगलवार पुलिस ने मृतक गर्भवती के परिजनों की तहरीर पर पति सहित पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

bablibanti[bannergarden id=”8″]

शहर क्षेत्र के कादरीगेट निवासी बबली पुत्री ईश्वर दयाल मिश्रा का विवाह 19 अप्रैल 2012 को बजरिया निहालचंद निवासी कुलदीप बाजपेयी पुत्र सत्यप्रकाश बाजपेयी के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुरालीजन बाइक न देने को लेकर बबली को प्रताड़ित करने लगे। 27 मई को विवाहिता के ससुरालीजनों ने उस पर अपने मायके जाकर बाइक लाने का दबाव बनाया तो बबली ने ऐसा करने से मना कर दिया। यह बात उसके ससुरालीजनों को हजम नहीं हुई। परिजनों का आरोप है कि पति कुलदीप जिठानी प्रियंका, जेठ दीपू, ससुर सत्यप्रकाश, सास पूनम ने षड़यंत्र के तहत बबली को खाना बनाते समय मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद सकी 17 जून को रात तकरीबन 3 बजे बबली ने दम तोड़ दिया। बबली के पेट में चार माह का गर्भ था। सूचना पर पुलिस ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने उक्त आरोपियों पर धारा 498ए, 304 बी, आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले के सम्बंध में कार्यवाही चल रही है। शीघ्र आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।

[bannergarden id=”11″]