उफनाती भागीरथी में समाये दो छात्र, तीन घंटे बाद शव बरामद

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के श्रंगीरामपुर गंगा घाट पर दशहरा स्नान करने गये दो छात्र अचानक पैर गहरे में चले जाने के चक्कर में डूब गये। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को तलाशने की प्रक्रिया शुरू करवायी। तीन घंटे तक चले प्रयास के बाद आखिर दोनो छात्रों के शव बरामद हो गये।

jitendra [bannergarden id=”11″]

दशहरा स्नान को पहले से ही हर गंगा घाट पर ठीक ठाक भीड़भाड़ थी। श्रंगीरामपुर गंगा घाट पर जनपद मैनपुरी के थाना करहल के ग्राम नगला प्रेमी के चचेरे भाई 15 वर्षीय विपिन पुत्र रक्षपाल यादव व चचेरा भाई 16 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र लेखराज यादव गंगा स्नान करने आये थे। जहां एक का पैर गहरे पानी में फिसल गया और वह गोता खाने लगा। उसे देखकर दूसरे किशोर ने बचाने के चक्कर में उसका हाथ पकड़ा तो वह भी गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते दोनो गंगा के तेज बहाव में बह गये। सूचना मिलने पर प्रभारी एसडीएम सदर प्रभुनाथ, नायब तहसीलदार मनोज कुमार, स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलवाकर शव तलाशने की प्रक्रिया शुरू की। तकरीबन तीन घंटे से अधिक समय लगने के बाद आखिर दोनो के शव गंगा से निकाल लिये गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
[bannergarden id=”8″]cm