अखिलेश के ‘लैपटॉप’ पर माइक्रोसॉफ्ट की नजर

Uncategorized

Akhilesh Laptop Farrukhabad1दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार की स्टुडेंट्स को लैपटॉप बांटने की योजना में रूचि दिखाई है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी सपा सरकार की इस लोकप्रिय स्कीम का विस्तृत अध्ययन करना चाहती है।

माइक्रोसॉफ्ट इसके लिए मुंबई की इंडियन मार्केट रिसर्च ब्यूरो (आईएमआरबी) की सहायता ले रहा है। आईएमआरबी इस स्कीम के तहत लैपटॉप खरीदने और वितरण तक की प्रक्रिया का अध्ययन करेगी।

क्या होगा अध्ययन में

आईएमआरबी की टीम लैपटॉप स्कीम के उद्देश्य, नियोजन, टेंडर प्रक्रिया, खरीद और वितरण का अध्ययन करेगी। टीम के सदस्य मुफ्त लैपटॉप पाने वाले विद्यार्थियों से भी प्रतिक्रिया लेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
एक अधिकारी का कहना है कि शोध करने वाली टीम लैपटॉप वितरण में अपनाई गई पारदर्शी खरीद प्रक्रिया और कम समय में वितरण का अध्ययन भी करेगी।

लखनऊ पहुंचेगी टीम

आईएमआरबी की टीम लैपटॉप की खरीद और वितरण में शामिल आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, माध्यमिक शिक्षा और यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन से मिलने लखनऊ पहुंच रही है।

आईएमआरबी के अधिकारियों ने शनिवार को यूपीइसीएल के ऑफिस से लखनऊ और वाराणसी के लाभार्थियों की जानकारी भी ली थी। इन लाभार्थियों से स्कीम पर प्रतिक्रिया और सॉफ्टवेयर को लेकर अनुभव का अध्ययन किया जाएगा।

यूपीइसीएल के एक अधिकारी के अनुसार इन लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टेवयर डाले गए हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल कर रहे यह नौजवान यूजर्स माइकोसॉफ्ट के लिए एक खुला बाजार हैं।

उत्तरप्रदेश सरकार ने अपनी मुफ्त लैपटॉप बांटने की स्कीम के तहत एचपी को लैपटॉप सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। एचपी ने अभी तक तीन लाख लैपटॉप की आपूर्ति कर दी है, जिनमें से एक लाख बांट दिए गए हैं।

यह लैपटॉप बारहवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को दिए जाने हैं।