धन उगाही को लेकर लक्ष्मण सिंह मूवमेंट अगेंस्ट करप्शन से निष्‍कासित

Uncategorized

FARRUKHABAD : मूंवमेंट अगेंस्ट करप्शन की इस्माइलगंज सानी में हुई बैठक में एडवोकेट लक्ष्मण सिंह को आंदोलन विरोधी कार्य करने, सदस्यों पर अपनी मनमानी चलाने तथा धन उगाही को लेकर सभी दायित्यों से पदमुक्त कर दिया गया।

MACस्माइलगंज सानी स्थित राजकीय इंटर कालेज के सामने सम्पन्न हुई बैठक में अन्ना हजारे मूवमेंट अगेंस्ट करप्शन की 25 जून को होने वाली समाजसेवी अन्ना हजारे की सभा में आ रहे पूर्व सांसद संतोष भारती का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने व काले झण्डे दिखाने की घोषणा की। बैठक में कहा कि अन्ना की सभा से हमारा कोई सरोकार नहीं है। यह सभा जनतंत्र मोर्चा की राजनीतिक सभा है। संगठन ने यह भी बात रखी कि मेरे नाम से कोई धन संग्रह नहीं किया जाये।

[bannergarden id=”8″]

वहीं सर्व सम्मति से एडवोकेट लक्ष्मण  ंिसह को आंदोलन विरोधी कार्य करने एवं धन उगाही को लेकर पार्टी से अलग कर दिया गया। इस सम्बंध में एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वह मूवमेंट अगेंस्ट करप्शन के सदस्य थे ही नहीं। वह सर्वोदय मण्डल के पदाधिकारी हैं।

बैठक में जिला संयोजक मेहराज हुसैन, राघवेन्द्र मोहन मिश्रा, सदस्य अन्ना सुरेश द्विवेदी कानपुर, जगदीश प्रसाद वर्मा, अक्षर हुसैन, रमाकांत शाक्य, चंदन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]