उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों से खाली पदों की जानकारी नहीं भेजने को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने गंभीरता से लिया है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष से प्रदेश भर से अब तक मिले खाली पदों का विवरण भेजने को कहा है। प्रमुख सचिव की ओर से जानकारी मांगे जाने के बाद चयन बोर्ड के सचिव ने अब तक मिले खाली पदों का विवरण शासन को भेज दिया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सचिव का कहना है कि शासन की ओर से हरी झंडी मिलते ही खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।‘अमर उजाला’ में 14 जून को इस मामले को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद प्रमुख सचिव माध्यमिक ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए खाली पदों का विवरण देने में देरी करने वाले जिलों का विवरण मांगा है। मालूम हो कि प्रदेश में इस समय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में आठ हजार से अधिक पद खाली हैं।