FARRUKHABAD : गुन्डई, दबंगई और अपराधिक घटनाओं के लिए चर्चित आवास विकास एक बार फिर चर्चा में है। शुक्रवार अपराहन दो गुटों के बीच पंचायत के दौरान हुए विवाद में अचानक गोलियां चलने लगीं। फायरिंग में छात्र नेता बिट्टू परमार को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बाद में उसे सिटी हास्पिटल के लिए रिफर कर दिया गया है। घटना के पीछे की रंजिश का खुलासा नहीं हुआ है। पता चला है कि एक ही युवती के दो प्रेमियों के बीच पंचायत के दौरान विवाद हो गया, जिसमें नौबत मरने-मारने तक की आ गयी। मोबाइल कंपनियों के टावरों पर डीजल आपूर्ति के ठेके का विवाद होने की आशंका जतायी जा रही है।
विदित है कि गुन्डई, दबंगई व चेन स्नेचिंग जैसी अपराधिक घटनाओं के लिए शहर की सबसे पॉश कालोनी आवास विकास पूर्व से ही काफी बदनाम है। शुक्रवार अपराह्न हुई दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद आवास विकास एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दो पक्षों में पंचायत के दौरान हुए विवाद के बाद फायरिंग में छात्र नेता बिट्टू परमार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सोनू सोलंकी, दीपक व सागर दीक्षित का दिव्यांशू नामक युवक से कुछ विवाद था। उसकी पंचायत में बिट्टू परमार की पहुंचने की सूचना है।
[bannergarden id=”11″]
बताते हैं कि पंचायत के दौरान दिव्यांशू ने दूसरे पक्ष के एक युवक के थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद हाथापाई के दौरान सोनू सोलंकी ने पिस्टल से बिट्टू परमार पर तीन चार फायर झोंक दिये। उनमें से दो गोलियां बिट्टू परमार के सीने में लगीं व एक गोली हाथ में लगी। घटना के बाद दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया। बिट्टू परमार को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर रूप से घायल बिट्टू परमार को हायर सेन्टर के लिए रिफर कर दिया गया। बिट्टू के परिजनों ने फिलहाल उसे सिटी अस्पताल में भर्ती कराया है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जोगेद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर व रासुका की कार्रवाई की जायेगी।