एसडीएम के साथ व्यापार कर अधिकारियों को आया देख आढ़ती दुकानें छोड़ कर भागे

Uncategorized

NAWABGANJ (FARRUKHABAD) : बुधवार को उपजिलाधिकारी कायमगंज भगवानदीन वर्मा ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ नबावगंज में आढ़तियों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों को आया देख आढ़ती दुकानें छोड़कर भाग गये।

GODAM1नबावगंज स्थित लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी पर जैसे ही अधिकारियों के वाहनों का काफिला जाकर रुका, आढ़ती राजेन्द्र सक्सेना व पंकज गुप्ता दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए। आढ़तियों के भागने के उपरांत वाणिज्य कर अधिकारियों ने दुकान में रखे अनाज का विवरण नोट किया। दुकान में लगभग 800 बोरा गेहूं के अलावा लगभग आधा दर्जन बोरे चावल भी मिला। चावल के विषय में राशन वितरण प्रणाली का चावल होने की आशंका में आढ़तियों को अलग से नोटिस दिया गया है।

[bannergarden id=”11″]

उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग की ओर से आढ़तियों को अलग से नोटिस जारी किये गये हैं। इसके अलावा नबावगंज चौराहे पर ही स्थित अरविंद पाल की आढ़त पर भी अधिकारियों ने छापा मारा।

[bannergarden id=”8″]